अंगिका और हिन्दी साहित्य जगत के महत्वपूर्ण हस्ताक्षर रहे हैं डा. अमरेन्द्र। इनके साहित्यिक कर्म और अवदान पर केन्द्रित शोध प्रबंध ‘डा. अमरेन्द्र साहित्य और समीक्षा’ में डा. अमरेन्द्र के व्यक्तित्व एवं कृतित्व का समग्रता से मूल्यांकन किया गया है। ग्रंथ लेखिका डा. श्वेता रानी ने इस शोध प्रबंध में डा. अमरेन्द्र की साहित्यिक साधना के विभिन्न पक्षों पर प्रकाश डालते हुए ग्रंथ को दो खण्डों में विभाजित किया है। प्रथम खण्ड में डा. अमरेन्द्र के हिन्दी साहित्य में अवदानों की चर्चा छः अध्यायों में तथा दूसरे खण्ड में अंगिका साहित्य संवर्द्धन में उनके योगदान का समग्र मूल्यांकन है। डा. अमरेन्द्र की चर्चित पुस्तकों में ‘जनतंत्र का विक्रमशिला’ एवं ‘काव्य और कसौटी’ के साथ-साथ बैखरी और आंगी सदृश्य पत्रिकाओं का संपादन भी शामिल है।
लेखिका- श्वेता रानी
प्रकाशक- समीक्षा प्रकाशन
जे. के. मार्केट, छोटी कल्याणी,
मुजफ्फरपुर-842001. मोबाइल- 09334279957 / 09905292801.