gratis homepage uhr website clocks
कोसी प्रमंडल (बिहार) से प्रकाशित इस प्रथम दैनिक ई. अखबार में आपका स्वागत है,भारत एवं विश्व भर में फैले यहाँ के तमाम लोगों के लिए यहाँ की सूचना का एक सशक्त माध्यम हम बनें, यही प्रयास है हमारा, आपका सहयोग आपेक्षित है... - सम्पादक

Scrolling Text

Your pictures and fotos in a slideshow on MySpace, eBay, Facebook or your website!view all pictures of this slideshow

Related Posts with Thumbnails
मधेपुरा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मधेपुरा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार

‘सोवियत रूस में चौदह दिन’ नहीं रहे इस पुस्तक के लेखक- शिवनेश्वरी प्रसाद !


धेपुरा के जाने-माने विधिवेत्ता, समाज सेवी एवं विद्वान शिवनेश्वरी प्रसाद (जन्म: 1.1.1927.) का निधन सोमवार 26.12.2011. को हो गया। वे लगभग साठ वर्षों से साहित्य, समाज, राजनीति एवं लोक कल्याण के कार्यों में सक्रिय रहे। वे ‘भारत-सोवियत सांस्कृतिक सहयोग समिति’- इस्कस के मधेपुरा इकाई के सचिव तथा प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था ‘कौशिकी क्षेत्र हिन्दी साहित्य सम्मेलन’ के संरक्षक भी थे  साथ ही दीर्धकाल तक मधेपुरा जिला न्यायालय में लोक अभियोजक भी रहे। उन्होंने अपनी सोवियत संध की यात्रा का विवरण अपनी पुस्तक ‘सोवियत रूस में चौदह दिन’ में लिखा। इसके अतिरिक्त ‘सामाजिक न्याय के अंतर्द्वंद’ तथा ‘न्यायालयों में आरक्षण के उठते सवाल’ विषयक ग्रंथ की भी रचना की। 
  हिन्दी साहित्य के संवर्द्धन को ध्यान मे रखते हुए उन्होंने न्यायालय का सारा कार्य आजन्म हिन्दी में ही किया। उनके निधन से मधेपुरा ने एक महान सामाजिक एवं सांस्कृतिक शख्सियत को खो दिया।

सोमवार

पूर्व विधायक समेत आधा दर्जन नेता जद यू में शामिल


धेपुरा : सत्ता रूपी छतरी के नीचे अन्य दलों से जुड़े नेताओं का भी जमघट होने लगा है. शुक्रवार एवं शनिवार को राजद सहित अन्य दलों से जुड़े आधा दर्जन नेताओं ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव के समक्ष जदयू की सदस्यता ग्रहण की.
राजद के पूर्व विधायक एवं रेलवे यात्री सेवा समिति के अध्यक्ष परमेश्वरी प्रसाद निराला, राजद नेता प्रदीप यादव, जिला परिषद की वर्तमान अध्यक्षा मिलन देवी, उनके पति राजद प्रत्याशी रहे शियाराम यादव, कुमारखंड के उप प्रमुख पार्वती देवी, विसनपुर बाजार के मुखिया अनमोल यादव आदि‍ ने जद यू की सदस्यता ग्रहण की. इसी तरह पूर्व सांसद पप्पू यादव समर्थक मानिकपुर पंचायत के मुखिया भवेश यादव ने सैकड़ों समर्थकों के साथ शरद यादव के समक्ष जदयू की सदस्यता ग्रहण की. शरद यादव ने फ़ूल की माला पहनाकर नेताओं का स्वागत किया.- प्रभात खबर

शनिवार

सांसद शरद यादव ने ली डा. मधेपुरी की खैरियत, दी शभकामनाएं।

धेपुरा के सांसद एवं जदयू अध्यक्ष श्री शरद यादव ने अपने विगत चुनाव में पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता डा. भूपेन्द्र नारायण यादव ‘मधेपुरी’ के आवास पर पहुंच कर उनकी तबियत की जानकारी ली और डा. मधेपुरी के लिए स्वास्थ्य कामना की। स्मरणीय है कि डा. मधेपुरी श्री शरद यादव के चुनाव प्रभारी रहे थे तथा उन्होंने अपने हृदय का दो बार बाई पास सर्जरी भी कराया है। श्री शरद यादव अपने संसदीय क्षेत्र भ्रमण के दौरान उनके आवास ‘वृंदावन’ में पहुँचकर उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी। उनके साथ बिहार सरकार के विधि एवं योजनामंत्री श्री नरेन्द्र नारायण यादव, विधान पार्षद श्री विजय कुमार वर्मा एवं विधायक श्री रमेश ऋषिदेव सहित पार्टी कार्यकर्ताओं का लंबा काफिला था। 

बुधवार

बी.पी. मंडल राजकीय जयन्ती समारोह 2011 पर जारी स्मारिका ।

सामाजिक क्रांति के अग्रदूत एवं मंडल आयोग के प्रणेता विन्ध्येश्वरी प्रसाद मंडल के जन्म दिवस ( 25 अगस्त ) को बिहार सरकार द्वारा राजकीय समारोह के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर मधेपुरा में जारी स्मारिका के ताजे अंक में मंडल जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व का मूल्यांकन किया गया है। डा. सुरेश कुमार ‘भूषण’ का आलेख- विराट व्यक्तित्व के स्वामीःबी.पी. मंडल, डा. आलोक कुमार का पिछड़ा वर्गः विकास , मुद्दे और समस्याएं, शचीन्द्र का मंडल जी की चाह, डा. रामचन्द्र प्रसाद यादव का आरक्षण के विरोध का ‘आरक्षण’ और डा. अरुण कुमार मंडल का तू है बेमिसाल जैसे महत्वपूर्ण आलेखों से युक्त इस स्मारिका में डा. भूपेन्द्र ना.यादव ‘मधेपुरी’ का आलेख ‘बी.पी. मंडल: निडर, निर्भीक एवं निर्भय व्यक्तित्व के स्वामी में मंडल जी के व्यक्तित्व का समग्र एवं कृतित्व का क्रमवद्ध मूल्यांकन है - सांसारिक सच है कि  - जो डरा सो मरा। बी.पी. मंडल कभी नहीं मरेंगे, इसलिए कि वे कभी नहीं डरे। (डा. मधेपुरी)
मंडल कमीशन के प्रणेता एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बी.पी मंडल जी का राजनीतिक सफर-
सदस्य बिहार विधानसभा - 1952 - 1957, 1962 - 1967, 1972 - 1975.
सदस्य बिहार विधान परिषद् -1968.
सदस्य लोकसभा - 1967-1968
मंत्री, बिहार: 1967-1968
मुख्यमंत्री, बिहार:01.02.1968-18.03.1968.
सदस्य लोकसभा - 1977-1980.
अध्यक्षः द्वितीय पिछड़ा वर्ग आयोग: 01.01.1979 - 31.12.1980
उपाध्यक्षः बिहार राज्य नागरिक परिषद् 1980-1982 (मृत्यु पर्यन्त)
बी.पी. मंडल राजकीय जयन्ती समारोह स्मारिका-2011.
संपादकः श्यामल किशोर यादव, डा. भूपेन्द्र ना. यादव ‘मधेपुरी’, डा. शांति यादव  (मधेपुरा, बिहार)
संपर्क: मोबाइल- 9431091815. 9431254655. 9473191355.

रविवार

भूपेन्द्र ना. मंडल विश्वविधालय, मधेपुरा के पूर्व परीक्षा नियंत्रक का निधन।

भू.ना.मंडल विश्वविधालय, मधेपुरा के पूर्व परीक्षा नियंत्रक एवं स्नात्कोत्तर भौतिकी के पूर्व विभागाध्यक्ष- डा. राजकिशोर प्रसाद यादव का निधन आज पूर्वाह्न में प्रोफेसर कोलोनी स्थित उनके मधेपुरा निवास पर हो गया। वे कुछ दिनों से मुंबई स्थित टाटा मेमोरियल अस्पताल में इलाज करा रहे थे। वे भूपेन्द्र ना. मंडल विश्वविधालय, मधेपुरा में 1992 - 98 तक परीक्षा नियंत्रक के रूप में अपने दायित्व का निर्वहन किया तथा 2004 में सेवानिवृत हुए। उनके निधन पर मंडल विश्वविधालय के पूर्व विकास  पदाधिकारी एवं परीक्षा नियंत्रक डा. भूपेन्द्र नारायण यादव ‘मधेपुरी’ ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इससे शिक्षा जगत मर्माहत है।