राजद के पूर्व विधायक एवं रेलवे यात्री सेवा समिति के अध्यक्ष परमेश्वरी प्रसाद निराला, राजद नेता प्रदीप यादव, जिला परिषद की वर्तमान अध्यक्षा मिलन देवी, उनके पति राजद प्रत्याशी रहे शियाराम यादव, कुमारखंड के उप प्रमुख पार्वती देवी, विसनपुर बाजार के मुखिया अनमोल यादव आदि ने जद यू की सदस्यता ग्रहण की. इसी तरह पूर्व सांसद पप्पू यादव समर्थक मानिकपुर पंचायत के मुखिया भवेश यादव ने सैकड़ों समर्थकों के साथ शरद यादव के समक्ष जदयू की सदस्यता ग्रहण की. शरद यादव ने फ़ूल की माला पहनाकर नेताओं का स्वागत किया.- प्रभात खबर
यातनाएं झेलनेवाला
-
रात
पिरहाना मछलियों-सी कुतरती रही तुम्हारी यादें
और दिन भर बदनाम कुर्सियों को सुनाता रहा मैं मुक्ति-गीत
एक गिटार ने मुझे जीने का गुर सिखाया
एक आत्मा जो...