5 सितम्बर, शिक्षक दिवस पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल के कर कमलों द्वारा मधेपुरा, जयप्रकाश नगर, की बेटी श्रीमती अर्चना, सहायक शिक्षका, मध्यविधालय उफरैल, पूर्णिया को 2010 के रष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भारत के मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल एवं राज्यमंत्री सहित कई हस्तियां उपस्थित थे। सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र, रजत पदक के अलावे 25 हजार रु. का ड्राफ्ट भी दिया गया।
श्रीमती अर्चना के पिता श्री रामजी रजक एवं माता श्रीमती शकुंतला देवी भी मधेपुरा के अवकाश प्राप्त शिक्षक हैं। अर्चना भी सर्वप्रथम जगजीवन आश्रम मध्य विधालय मधेपुरा से शिक्षण कार्य आरंभ की थी। अर्चना के पति श्री इंद्रदेव रजक पूर्णिया आकाशवाणी में वरीय उद्घोषक के पद पर पदस्थापित हैं। ज्ञातव्य हो कि श्रीमती अर्चना को विगत वर्ष राज्य शिक्षा पुरस्कार के रूप में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 हजार चेक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया था। इसके अतिरिक्त पूर्णिया जिले के शिक्षा विभाग एवं प्रशासन द्वारा भिन्न-भिन्न अवसरों पर भी अर्चना पुरस्कृत होती रही है।