अररिया। हिन्दी साहित्य के महान आंचलिक उपन्यासकार फणीश्वर नाथ रेणु की पत्नी लतिका रेणु का हृदय गति रूकने से निधन हो गया। वह 76 वर्ष की थीं। बिहार के अररिया जिले के फारबिसगंज प्रखंड के औराई हिंगना गांव में लतिका ने अंतिम सांस ली। उल्लेखनीय है कि पूर्व में लतिका पटना में ही रहती थी परंतु दिसम्बर 2009 के बाद वह रेणु के गांव औराई हिंगना रहने चली आई थीं।
रेणु के परिजनों के मुताबिक वर्ष 1950 में जब ‘मैला आंचल’ के रचनाकार रेणु बीमार पड़े थे तब उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में भर्ती कराया गया था। तब लतिका पीएमसीएच में नर्स थी, और उसी दौरान दोनों करीब आए। इससे प्रभावित होकर रेणु ने लतिका से शादी करने का फैसला ले लिया था। और एक वर्ष के बाद दोनों परिणय सूत्र में बंध गए थे। गौरतलब है कि रेणु का निधन 11 अप्रैल 1977 को पटना में ईलाज के दौरान हो गई थी।