यातनाएं झेलनेवाला
-
रात
पिरहाना मछलियों-सी कुतरती रही तुम्हारी यादें
और दिन भर बदनाम कुर्सियों को सुनाता रहा मैं मुक्ति-गीत
एक गिटार ने मुझे जीने का गुर सिखाया
एक आत्मा जो...
बुधवार
तेंदूआ खोजने पहुंची टीम
सहरसा : तेंदूआ खोजने के लिये वन विभाग की टीम सोमवार को सहरसा पहुंची। जिला वन पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि स्थानीय स्तर पर गठित टीम द्वारा पूर्व से ही अभियान चलाया जा रहा था। जबकि बाहर से आयी खोजी दस्ता द्वारा भी अभियान शुरु कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मुंगेर से बेहोश करने वाला बंदुक मंगाया गया है। तेंदूआ को देखते ही बेहोश कर दिया जाएगा। बाद में पिंजरा वाली गाड़ी में बिठाकर ले जाया जाएगा जबकि उसका उपचार भी किया जाएगा। हालांकि तेंदूआ के भय से इलाके के ग्रामीण अब भी भयभीत हैं। स्मरण रहे कि पिछ्ले दिनों सहरसा के नौहट्टा मे तेंदूआ ने हमला कर कुछ को घायल कर दिया था, उस तेंदूआ को ग्रामिणों ने मार डाला था। लोगों का कहना है कि तेंदूआ जोडा था जिसका एक साथी इसी इलाके में है।
प्रस्तुतकर्ता
अरविन्द श्रीवास्तव