डा. ए.पी.जे अब्दुल कलाम को अपनी पुस्तक ‘स्वप्न, स्वप्न, स्वप्न’ की पांडुलिपि भेंट करते डा.भूपेन्द्र ‘मधेपुरी’ एवं डा. अरुण कुमार तिवारी। |
मधेपुरा के ‘वृन्दावन’ परिसर में भारत के बारहवें राष्ट्रपति डा. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की 79 वीं जन्म जयन्ती मनायी गई। इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ट साहित्यकार एवं कौशिकी क्षेत्र हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अघ्यक्ष हरिशंकर श्रीवास्तव ‘शलभ’ ने कहा कि भारत में अक्टूबर एतिहासिक महत्व का महीना है, क्योकि इसी महीने में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं ‘जय जवान, जय किसान’ के उद्धोषक प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्टूबर को हुआ। और वैज्ञानिक द्वव भारत के बारहवें राष्ट्रपति भारत रत्न डा.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर एवं महान वैज्ञानिक डा. होमी जहांगीर भाभा का जन्म दिन 30 अक्टूबर को। ऐसे महापुरुषों को स्मरण कर उन्होंने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
डा. भूपेन्द्र नारायण यादव ‘मधेपुरी’ ने भारत रत्न डा. ए.पी.जे अब्दुल कलाम से अपने अविस्मरणीय मुलाकात को याद किया तथा उनकी लंबी आयु की कामना की।