यातनाएं झेलनेवाला
-
रात
पिरहाना मछलियों-सी कुतरती रही तुम्हारी यादें
और दिन भर बदनाम कुर्सियों को सुनाता रहा मैं मुक्ति-गीत
एक गिटार ने मुझे जीने का गुर सिखाया
एक आत्मा जो...
मंगलवार
राजद के झांसे में नहीं आने का सुझाव - डा. रवि
मधेपुरा के पूर्व सांसद एवं वर्तमान में विधान सभा से जदयू प्रत्याशी डा. रमेन्द्र कुमार यादव ‘रवि’ ने कहा कि बिहार की जनता चाहती है कि बिहार में विकास पुरुष नीतीश कुमार और सुशील मोदी की सरकार पुनः बने और बचे हुए कार्यों को मुस्तैदी से पूरा करे। राजद के अनर्गल प्रलाप को खारिज करते हुए डा. रवि ने कहा कि अधजल गगरी छलकत जाय, भरी गगरिया चुप्पे जाय ।
इस अवसर पर डा. योगेन्द्र प्रसाद यादव, डा. मधेपुरी, रमण कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
प्रस्तुतकर्ता
अरविन्द श्रीवास्तव