योग गुरू बाबा रामदेव 7-8 दिसम्बर को कोसी क्षेत्र में कई समारोहों को
सम्बोधित करेंगे। पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान न्यास इकाई के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रमों की सूचना देते हुए जिलाध्यक्ष चन्द्रश्वरी प्रसाद ने बताया कि स्वामी जी के आगमन की सूचना जन-जन तक पहुँचाने के लिए प्रचार-रथ से सहरसा के विभिन्न प्रखण्डों में सम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है, यह भ्रमण जिले के 450 गांव में किया जा रहा है।
स्वामी रामदेव 7 दिसम्बर की सुबह 5.00 से 7.30 तक सहरसा के पटेल मैदान में शिविर को सम्बोधित करेंगे, 8.00 बजे के पश्चात कार्यकर्ताओं एवं पत्रकारों को सम्बोधित करेंगे। दोपहर 1.30 बजे सौर प्रखण्ड के अन्दौली ग्राम, जिसे समिति द्वारा आदर्श ग्राम धोषित किया गया है वहाँ स्वामी जी का व्याख्यान होगा साथ ही बैजनाथपुर में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
8 दिसम्बर को सुपौल जिला के सुखपुर गांव में योग शिविर के पश्चात नुनुपट्टी, बलहा, परसरमा एवं मलहनी में जनसभा को संबोधित करते हुए सुपौल जाएंगे।