शरद-नीतीश की चुनावी सभा में डा. मधेपुरी का काव्य पाठ |
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि नीतीश कुमार अपने जीवन को सार्वजनिक बनाकर समाज के आमलोगों के लिए जीते मरते हैं। वहीं दूसरी तरफ विरोधी लोग परिवार - तंत्र को मजबूत करने में लगे हैं। उन्होंने सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं- सायकिल योजना, पोशाक योजना, दशरथ मांझी कौशल योजना, हुनर योजना... आदि की जानकारी दी तथा अपराधमुक्त के बाद भ्रष्टाचार मुक्त बिहार बनाने का वादा किया। डा. रवि के पक्ष में आयोजित इस सभा में मधेपुरा के वरिष्ट साहित्यकार डा. भूपेन्द्र नारायण यादव ‘मधेपुरी’ ने अपने ओजपूर्ण काव्यपाठ से जनसमूह में नयी चेतना का संचार किया । स्वयं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इनके काव्य पाठ को सुनकर प्रफ्फुलित दिखे। मंच पर जदयू के डा. रवि, राज्यसभा सदस्य श्री अली अनवर, विधान पार्षद विजय कुमार वर्मा एवं उप प्रमुख सियाशरण यादव तथा अन्य वक्ता उपस्थित थे।