सहरसा बीजेपी के विधायक संजीव कुमार झा सहित पांच बागी को बीजेपी आला कमान ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण निष्कासित कर दिया। वे हैं- अवध बिहारी सिंह, महेन्द्र मंडल, श्यामदेव पासवान, अजय झा और संजीव कुमार झा। स्मरण रहे कि संजीव कुमार झा सहरसा से बीजेपी के विधायक रहे हैं, जिन्हे इस विधानसभा चुनाव में पार्टी ने टिकट नहीं दिया; फलस्वरूप उन्होंने बागी प्रत्याशी बन अपनी उम्मीदवारी सुनिश्चित की और पार्टी प्रत्याशी आलोक रंजन के विरूद्ध चुनाव में अपनी दावेदारी पेश की सूत्रों की माने तो संजीव झा को पार्टी के वरिष्ट नेता अश्विनी चैबे का करीबी माना जाता है। जो सुशील मोदी के लिए नागवार था।
यातनाएं झेलनेवाला
-
रात
पिरहाना मछलियों-सी कुतरती रही तुम्हारी यादें
और दिन भर बदनाम कुर्सियों को सुनाता रहा मैं मुक्ति-गीत
एक गिटार ने मुझे जीने का गुर सिखाया
एक आत्मा जो...