बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डा. जगन्नाथ मिश्र ने लेखकों का आह्वान करते हुए कहा कि वे अपनी लेखनी के माध्यम से समाज को नई दिशा दें ताकि स्वच्छ समाज का निर्माण हो सकें। डा. मिश्र ने गुरुवार शाम समस्तीपुर जिले के कर्पूरी ग्राम में प्रो. विनोद कुमार द्वारा लिखित अंग्रेजी उपन्यास हूज फॉल्ट का विमोचन करते हुए कहा कि सामाजिक परिवर्तन में लेखकों की अहम भूमिका होती है। लेखक की लेखनी में इतनी ताकत होती है कि वे इससे समाज को नई दिशा प्रदान कर सकते हैं। इस अवसर पर बिहार के पूर्व मंत्री रामनाथ ठाकुर, प्रो. एस एन तिवारी, शिक्षाविद डां. नवल किशोर ठाकुर और प्रो. विनोद कुमार समेत कई साहित्यकार एवं कवि उपस्थित थे।