मधेपुरा के सांसद एवं जदयू के रा. अध्यक्ष शरद यादव |
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने दावा किया की स्वीस बैंक में कालाधन जमा करने वाले भारतीयों की सूची उन्हें मिल गयी है। बुधवार को राज्य के छह दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे श्री यादव ने हवाई अड्डे पर कहा कि देश का पैसा विदेशों में पहुंचा देने वालों की सूची का अध्ययन करने के बाद वह सही समय पर नामों का खुलासा करेंगे। विधानसभा चुनाव में बागी बने नेताओं के खिलाफ अनुशासन समिति की कार्रवाई को उन्होंने पूरी तरह जायज ठहराते हुए कहा कि प्रदेश ही नहीं जिलास्तरीय समिति भी बड़े से बड़े नेता के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश कर सकती है। आखिरकार निर्णय तो आलाकमान को ही लेना है। बिहार में भी विधानसभा चुनाव के दौरान अनेक नेताओं पर पार्टी नेतृत्व के फैसले के खिलाफ काम करने के आरोप लगे। ऐसे नेताओं पर लगे आरोपों की जांच पड़ताल के लिए अनुशासन समिति बनी। यह समिति जिन नेताओं के खिलाफ सिफारिश करेगी, उन सभी के खिलाफ कार्रवाई होगी। श्री यादव ने बताया कि कुछ शिकायती पत्र उनके पास भी आए थे। वे सब अनुशासन समिति को सौंप दिए गए।