राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के पौत्र द्वारा पटना स्थित उनके एक मकान में बनी दुकान पर उपमुख्यमंत्री के एक रिश्तेदार द्वारा कब्जा करने का आरोप लगाये जाने पर बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर उनसे इस मामले में हस्तक्षेप कर दिनकर के परिवार को न्याय दिलाने का अनुरोध किया है।
दिनकर के पौत्र अरविंद कुमार और पुत्रवधु हेमंत देवी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के एक रिश्तेदार पर पटना के आर्यकुमार रोड स्थित अपने एक मकान में बनी एक दुकान पर कब्जा कर लेने का आरोप लगाते हुए को मुख्यमंत्री आवास जाकर नीतीश कुमार से भेंटकर इस संबंध में गुहार लगायी थी।
हेमंत देवी ने महेश मोदी नामक व्यक्ति द्वारा उनकी दुकान पर कब्जे कर लेने आरोप लगाया था, जिसे उन्होंने सुशील कुमार मोदी का चचेरा भाई बताया था। सिद्दीकी ने कहा कि इस बाबत बुधवार को दिनकर के पौत्र से भेंट की और उन्होंने बताया कि एकरारनामे के अनुसार गत वर्ष 30 अप्रैल को ही उनके किरायेदार महेश मोदी और राजेश मोदी को उक्त दुकान खाली कर देनी थी। मगर इसके लिए गत वर्ष 24 जुलाई को कानूनी नोटिस दिए जाने के बावजूद उन्होंने ऐसा नहीं किया- हिन्दुस्तान