मधेपुरा, बिहार प्रदेश जदयू किसान प्रकोष्ठ की प्रदेश सचिव पद पर कल्पना शरण का मनोनयन प्रदेश अध्यक्ष आरएन सिंह ने किया है। श्रीमती शरण धुन्हा-गम्हरिया की निवासी हैं। संघर्ष क्षमता के कारण चर्चित कल्पना शरण के मनोनयन से यहां किसानों ने हर्ष व्यक्त किया है। पत्रकारों को उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार ने किसानों के हितों में अनेक कार्यक्रम लागू किए हैं। जरूरत है इसके बारे में आम किसानों को जागरूक करने की। इसके लिए हम लोग गांव-गांव घूमकर किसानों को सरकारी योजनाओं के बारे में बताकर खुशहाल बिहार के मार्ग को प्रशस्त करेंगे
यातनाएं झेलनेवाला
-
रात
पिरहाना मछलियों-सी कुतरती रही तुम्हारी यादें
और दिन भर बदनाम कुर्सियों को सुनाता रहा मैं मुक्ति-गीत
एक गिटार ने मुझे जीने का गुर सिखाया
एक आत्मा जो...