73 वर्ष की आयु में मधेपुरा के पूर्व सांसद राजेन्द्र प्रसाद यादव का निधन दिल्ली के एम्स में हो गया, वे लीवर कैंसर से पीड़ित थे। उन्होंने कांग्रेस से अपनी राजनीति आरम्भ की थी तथा तीन बार मधेपुरा से सांसद निर्वाचित हुए थे। 1967 में वे बीपी मंडल जैसे कद्दावर नेता को हरा कर सांसद बने। पुनः 1977 एवं 1980 में डा. रमेन्द्र कुमार यादव ‘रवि’ को पराजित कर अपनी राजनीति-फलक का विस्तार किया। वे निधन पूर्व तक जद यू. के सम्मानित नेता रहे।
यातनाएं झेलनेवाला
-
रात
पिरहाना मछलियों-सी कुतरती रही तुम्हारी यादें
और दिन भर बदनाम कुर्सियों को सुनाता रहा मैं मुक्ति-गीत
एक गिटार ने मुझे जीने का गुर सिखाया
एक आत्मा जो...