कोसी अंचल का यह सर्वाधिक पुराना अनुमंडल, जिसका गठन 3 सितम्बर 1845 ई. को हुआ था, 9 मई 1981 को जिला का रूप ग्रहण किया था। कोसी की विभीषिका को झेल कर उठ खड़ा होने वाला यह जनपद प्रगति के लिए किसी ‘पीर’ की प्रतीक्षा में है, जबकि लालू, शरद और पप्पू यादव जैसे चर्चित चेहरे इस संसदीय क्षेत्र की कमान सम्भाल चुके हैं। यहाँ प्रसिद्ध समाजवादी नेता भूपेन्द्र नारायण मंडल के नाम से एक विश्वविधालय है जिसका कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण कोसी और पूर्णिया प्रमंडल है। मधेपुरा में कई ऐसे राजनेता पैदा हुए, जिन्होंने राष्ट्र को नई दिशा प्रदान की। इन नेताओं में सर्वश्री रास बिहारी लाल मंडल, शिवनन्दन प्र. मंडल, भूपेन्द्र ना. मंडल और बिन्ध्येश्वरी प्रसाद मंडल हैं। कोसी क्षेत्र की सामाजिक और राजनीतिक व्यवस्था मे इनका नाम बड़े ही सम्मान से लिये जाते हैं। मधेपुरा के स्थापना - दिवस पर हम केन्द्र और राज्य सरकार से इस जनपद के विकास में पुरजोर भागीदारी की उम्मीद करते हैं।