कथाकार चन्द्रकिशोर जायसवाल कृत
‘डोम पहलवान’
नाट्य रूपान्तर श्याम कुमार
‘डोम पहलवान’ सुप्रसिद्ध कथाकार चन्द्रकिशोर जायसवाल की चर्चित कहानी का नाट्य रूपांतर है। यह नाटक समाज में व्याप्त विषमता, व्यवस्था और राजनैतिक बड.बोलेपन पर पुरजोर प्रहार करता है। भारत के इतिहास में बार बार जाति व्यवस्था को किसी न किसी रूप में कायम करने एवं उसे यथावत बनाये रखने हेतु समाज के ठेकेदार किसी सीमा तक जा सकते हैं। इस नाटक का मुख्य पात्र ललुआ पहलवान इसे बेनकाव करता है और इस व्यवस्था के खिलाफ आवाज भी बुलन्द करता है।
प्रकाशक- रचनाकार प्रकाशन
फोन-06454 244688
मोबाइल- 09810373161