कोसी लोक साहित्य
जट-जटिन
कोसी लोक साहित्य की अमूल्य धरोहर है - लोकनाट्य ‘जट-जटिन’। श्री बच्चा यादव ने इसके उत्स, विकास और प्रस्तुति पर शोधपरक कार्य किया है। ‘जट-जटिन’ पूर्णतः सामाजिक यथार्थ की पृष्ठभूमि पर केन्द्रित है। यह लोकनाट्य लोक जीवन के उस स्वर्णिम सत्य का उदघाटन करता है, जिसमें जीवन में प्रेम, ममता, वात्सल्य, सौहार्द,स्नेह, त्याग, करूणा आदि से बढकर अन्य किसी का महत्व नहीं है। बच्चा यादव ने इस लोक-नाट्य को लिपिवद्ध कर कोसी अंचल की इस समृद्ध संस्कृति को सारस्वत प्रयास किया है जो स्तुत्य एवं प्रशंसनीय है।
प्रकाशक- रचनाकार प्रकाशन
पूर्णिया-साहिबाबाद
फोन-06454 244688
मोबाइल- 09810373161