कोसी क्षेत्र के प्रसिद्ध शैव तीर्थ स्थल सिंहेश्वर स्थान पर आधारित हिन्दी डाक्यूमेंट्री फिल्म ‘जय बाबा सिंहेश्वरनाथ’ को प्रदर्शित किया गया। इस फिल्म में ऋष्य श्रृंग द्वारा स्थापित शिवलिंङ का सम्पूर्ण इतिहास दिया गया है। गीतकार श्री निरंजनसेन द्वारा लिखित चार भजनों को सोनोटेक स्टूडियो जबलपुर में रेकार्डिंग किया गया है। गायक श्री शरद मल्लिक ने अपनी भावपूर्ण स्वर में बाबा सिंहेश्वर की महिमा को प्रभावशाली ढंग से बखान किया है। फिल्म की शूटिंग मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर एवं कटिहार जिले के कुछ हिस्से में की गयी है। गानों का फिल्मांकन मध्यप्रदेश के सुरम्य स्थलों पर जबलपुर सहित कई शहरों में किया गया है। फिल्म में कैमरा संचालन श्री रवि मल्लिक ने किया है। फिल्म के निर्माता, निर्देशक डा. अनिल कुमार( मोबाइल-08002038520) ने बताया कि- उक्त डाक्यूमेंट्री फिल्म से देश के अन्य भाग के लोग भगवान महादेव के इस पावन तीर्थ स्थल की जानकारी मिलेगी एवं कोशी क्षेत्र का यह उपेक्षित शिवधाम राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएगा। कोसी क्षेत्र में इस फिल्म की व्यापक चर्चा है।