कोसी क्षेत्र में दो नामचीन हस्तियों के आगमन की धोषणा से लोगों में उत्साह का नजारा दिख रहा है। योगगुरू बाबा रामदेव जी महराज के 20 फरवरी को मधेपुरा आगमन की तैयारी परवान पर है जगह-जगह तोरण द्वार बनाये जा रहे हैं और लोगों में खुशी का माहौल दिख रहा है। उत्साह का नजारा सहरसा में ‘कोसी महोत्सव’ को लेकर भी दिख रहा है जहाँ अन्य कार्यक्रम के अलावे पार्श्व गायिका कविता कृष्णमूर्ति अपना जलवा बिखेरेंगी, प्यार झुकता नहीं, मि. इंडिया, देवदास सदृश्य फिल्मों में गये इनके गीत कोसी क्षेत्र के लोग बिल्कुल सामने गायिका की मुख से सुन सकेंगे।
गुरुवार
20 को बाबा रामदेव मधेपुरा एवं 21 फरवरी को गायिका कविता कृष्णमूर्ति सहरसा में
कोसी क्षेत्र में दो नामचीन हस्तियों के आगमन की धोषणा से लोगों में उत्साह का नजारा दिख रहा है। योगगुरू बाबा रामदेव जी महराज के 20 फरवरी को मधेपुरा आगमन की तैयारी परवान पर है जगह-जगह तोरण द्वार बनाये जा रहे हैं और लोगों में खुशी का माहौल दिख रहा है। उत्साह का नजारा सहरसा में ‘कोसी महोत्सव’ को लेकर भी दिख रहा है जहाँ अन्य कार्यक्रम के अलावे पार्श्व गायिका कविता कृष्णमूर्ति अपना जलवा बिखेरेंगी, प्यार झुकता नहीं, मि. इंडिया, देवदास सदृश्य फिल्मों में गये इनके गीत कोसी क्षेत्र के लोग बिल्कुल सामने गायिका की मुख से सुन सकेंगे।
प्रस्तुतकर्ता
अरविन्द श्रीवास्तव