संस्कृति फिल्म के बैनर तले बन रही मैथिली का मेगा सीरियल ‘चौबटिया’ का 27 दिनों का शूटिंग कार्यक्रम सहरसा में सम्पन्न हुआ। सहरसा जिले के किसलय कृष्ण इस सीरियल के कथा-पटकथा लेखक एवं निर्देशक हैं। महुआ चैनल पर सम्भवतः मार्च के प्रथम सप्ताह से 52 एपिसोडों का यह सीरियल दिखाया जाना प्रारम्भ होगा। मैथिली-हिन्दी के कवि अरविन्द ठाकुर, सुपौल (09431091548) ने बताया कि उन्होंने इस सीरियल में मंत्री गिरधारी प्रसाद का महत्वपूर्ण रोल किया है। सहरसा के विधायक संजीव झा इसमें विरोधी दल के नेता पाण्डेय जी की भूमिका में हैं। बनगांव एवं सहरसा जिला मुख्यालय के विभिन्न स्थलों पर पिछले एक सप्ताह से शूटिंग हुई। निर्माता निरंजन पांडे, एपिसोड निर्देशक कुमार आशीष और कैमरामैन भूषण यादव हैं। निर्देशक के अनुसार अभी तक 13 एपिसोड की शूटिंग पूरी की जा चुकी है।
यह सीरियल मैथिली की महत्वाकांक्षी योजना है क्यों कि पिछले दिनों दूरदर्शन पर दिखाये गये मैथिली सीरियल के बाद यह दूसरा सीरियल है और मैथिली भाषा के संवर्द्धन हेतु यह प्रशंसनीय कार्य है।