gratis homepage uhr website clocks
कोसी प्रमंडल (बिहार) से प्रकाशित इस प्रथम दैनिक ई. अखबार में आपका स्वागत है,भारत एवं विश्व भर में फैले यहाँ के तमाम लोगों के लिए यहाँ की सूचना का एक सशक्त माध्यम हम बनें, यही प्रयास है हमारा, आपका सहयोग आपेक्षित है... - सम्पादक

Scrolling Text

Your pictures and fotos in a slideshow on MySpace, eBay, Facebook or your website!view all pictures of this slideshow

Related Posts with Thumbnails

शनिवार

राहुल पहुंचे फारबिसगंज- भजनपुर गांव में मृतकों के परिजनों का लिया जायजा

फारबिसगंज।कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी शुक्रवार को फारबिसगंज के भजनपुर गांव पहुंचे। सांसद राहुल गांधी तीन जून को भजनपुर में पुलिस की गोली से मारे गए चारों मृतकों और घायल मंजूर के घर गए। राहुल ने उस विवादित ग्लूकोज फैक्ट्री वाले इलाके का भी दौरा किया जहां पुलिस फायरिंग की घटना हुई थी। कांग्रेस के युवराज भजनपुर हाई स्कूल के प्रांगण में इकट्ठा ग्रामीणों से भी मिले और घटनाक्रम की जानकारी ली। लगभग डेढ़ घंटे के दौरे में राहुल गांधी से मीडिया से दूरी बनाए रखी। अनौपचारिक रूप से इतना ही कहा कि वे पीड़ितों के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त करने आए हैं। यह राजनीतिक यात्रा नहीं है। उन्होंने पुलिस की गोली से अपाहिज हो चुके मंजूर का अपने खर्च पर इलाज कराने का आश्वासन दिया। इसके लिए उसके पिता को दिल्ली बुलाया है। पूर्णिया एयरबेस पर उतरे : राहुल गांधी विमान से सुबह साढ़े दस बजे पूर्णिया के चूनापुर एयरबेस पहुंचे। वायुसेना के हवाई अड्डे पर पूर्णिया जिला कांग्रेस अध्यक्षा इंदु सिन्हा, विधायक अफाक आलम, पूर्णिया के कांग्रेस प्रत्याशी रहे रामचरित्र यादव आदि ने उनकी आगवानी की। वहां से सड़क मार्ग से लगभग साढ़े ग्यारह बजे अररिया जिला स्थित फारबिसगंज अनुमंडल के भजनपुर पहुंचे। भजनपुर गांव में पहले से पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी महबूब अली कैसर, वरीय प्रवक्ता प्रभात कुमार सिंह, युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ललन कुमार, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष शांभवी शांडिल्य समेत दर्जन भर नेताओं ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को रिसीव किया।
मृतकों के परिजनों के घर पहुंचे लिया हालात का जायजा
भजनपुर गांव में राहुल गांधी चारों मृतकों के घर गए। गत तीन जून की घटना के कारणों और घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली। सरकार की ओर से उनको मिली मदद के बारे में पूछा। फिर पुलिस गोली से लकवाग्रस्त हुए छह वर्षीय मंजूर के घर जाकर पिता रसूल अंसारी से मिले। इसके बाद राहुल गांधी सीधे घटनास्थल पहुंचे जहां ग्लूकोज फैक्ट्री से लगी सड़क को घेरे जाने से बवाल खड़ा हुआ। घटनास्थल का मुआयना करने के बाद राहुल भजनपुर प्राइमरी स्कूल में जुटे ग्रामीणों से घटनाक्रम और पूरे हालात की जानकारी ली।- दैनिक भास्कर