उत्तर बिहार के कोसी क्षेत्र के कई जिलों को राजधानी पटना और कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों से जोड़ने के लिए कोसी नदी के डुमरी घाट के समीप एक नए के बुल ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा। खगडिया लोकसभा क्षेत्र से जदयू सांसद दिनेशचन्द्र यादव ने बुधवार को बताया कि करीब पचास करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस के बुल ब्रिज के तैयार हो जाने से कोसी क्षेत्र के सहरसा, सुपौल और मधेपुरा का सीधा संपर्क पटना समेत राज्य के कई भागों से हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए संबंधित मंत्रालय से स्वीकृति मिल गई है। यादव ने बताया कि पुल का निर्माण कार्य डेढ़ वर्ष में पूरा किया जाना है और मानसून के बाद इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि वर्तमान पुल की जर्जर स्थिति के कारण इस पर केवल छोटी गाडियों का परिचालन किया जा रहा है।
यातनाएं झेलनेवाला
-
रात
पिरहाना मछलियों-सी कुतरती रही तुम्हारी यादें
और दिन भर बदनाम कुर्सियों को सुनाता रहा मैं मुक्ति-गीत
एक गिटार ने मुझे जीने का गुर सिखाया
एक आत्मा जो...