कोसी हुआ गौरवान्वित
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने किया अरविन्द श्रीवास्तव को सम्मानित!
कोसी क्षेत्र के चर्चित युवाकवि लेखक एवं लाॅगर अरविन्द श्रीवास्तव को ‘हिन्दी ब्लॊग प्रतिभा सम्मान 2011’ से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने 30 अप्रैल को हिन्दी भवन, नई दिल्ली में सम्मानित किया। यह सम्मान समारोह हिन्दी साहित्य निकेतन और नुक्कड़ डाट काम की ओर से आयोजित था जिसमें वरिष्ठ कवि अशोक चक्रधर, रामदरश मिश्र, प्रभाकर श्रोत्रिय , देवेन्द्र कुमार ‘देवेश’ आदि उपस्थित थे। बिहार से यह सम्मान पाने वाले अरविन्द श्रीवास्तव पहले व्यक्ति हैं। इन्हें यह सम्मान ब्लाग जगत में सकारात्मक योगदान एवं ‘न्यू मीडिया’ और इंटरनेट पर लिखे जा रहे साहित्य की समालोचना हेतु दिया गया। इस सम्मान में प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं बहुमूल्य पुस्तकों का सेट आदि भेंट किया गया। ज्ञातव्य है कि अरविन्द श्रीवास्तव ‘परिकथा’ पत्रिका में ‘ब्लाग’ शीर्षक से स्थायी स्तम्भ लिखते हैं तथा इंटरनेट पर इनका ब्लाग ‘जनशब्द’ एवं ‘कोसी खबर’ चर्चित रहा है।
अरविन्द की इस उपलब्धि पर कौशिकी क्षेत्र हिन्दी साहित्य सम्मेलन के सचिव डा.भूपेन्द्र नारायण यादव ‘मधेपुरी’, डा. शांति यादव, मंजुश्री वात्सायन, शहंशाह आलम, डा. सिद्धेश्वर काश्यप, मुक्तेश्वर ‘मुकेश’, केदारनाथ गुप्ता, डा.जी.पी शर्मा, अशोक सिन्हा, मुसाफिर बैठा, अरुण नारायण, श्री गोविन्द प्रसाद शर्मा, इंदुवाला सिन्हा, भोला प्रसाद सिन्हा, डा. शमशाद आदि ने अपनी शुभकामनाएँ दी।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने किया अरविन्द श्रीवास्तव को सम्मानित!
कोसी क्षेत्र के चर्चित युवाकवि लेखक एवं लाॅगर अरविन्द श्रीवास्तव को ‘हिन्दी ब्लॊग प्रतिभा सम्मान 2011’ से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने 30 अप्रैल को हिन्दी भवन, नई दिल्ली में सम्मानित किया। यह सम्मान समारोह हिन्दी साहित्य निकेतन और नुक्कड़ डाट काम की ओर से आयोजित था जिसमें वरिष्ठ कवि अशोक चक्रधर, रामदरश मिश्र, प्रभाकर श्रोत्रिय , देवेन्द्र कुमार ‘देवेश’ आदि उपस्थित थे। बिहार से यह सम्मान पाने वाले अरविन्द श्रीवास्तव पहले व्यक्ति हैं। इन्हें यह सम्मान ब्लाग जगत में सकारात्मक योगदान एवं ‘न्यू मीडिया’ और इंटरनेट पर लिखे जा रहे साहित्य की समालोचना हेतु दिया गया। इस सम्मान में प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं बहुमूल्य पुस्तकों का सेट आदि भेंट किया गया। ज्ञातव्य है कि अरविन्द श्रीवास्तव ‘परिकथा’ पत्रिका में ‘ब्लाग’ शीर्षक से स्थायी स्तम्भ लिखते हैं तथा इंटरनेट पर इनका ब्लाग ‘जनशब्द’ एवं ‘कोसी खबर’ चर्चित रहा है।
अरविन्द की इस उपलब्धि पर कौशिकी क्षेत्र हिन्दी साहित्य सम्मेलन के सचिव डा.भूपेन्द्र नारायण यादव ‘मधेपुरी’, डा. शांति यादव, मंजुश्री वात्सायन, शहंशाह आलम, डा. सिद्धेश्वर काश्यप, मुक्तेश्वर ‘मुकेश’, केदारनाथ गुप्ता, डा.जी.पी शर्मा, अशोक सिन्हा, मुसाफिर बैठा, अरुण नारायण, श्री गोविन्द प्रसाद शर्मा, इंदुवाला सिन्हा, भोला प्रसाद सिन्हा, डा. शमशाद आदि ने अपनी शुभकामनाएँ दी।