सहरसा: लगभग ढाई सौ युवकों को नौकरी के नाम पर छह करोड़ हड़प कर भागने वाली कंपनी के दो सहयोगियों को पुलिस ने बनगांव रोड स्थित एक होटल गिरफ्तार किया. उसकी पहचान पटना निवासी अजीत आर्या और हजारीबाग के जय सिंह उर्फ प्रतीक के प में की गयी है. इधर, आक्रोशित युवकों ने शुक्रवार की सुबह स्थानीय महावीर चौक स्थित एनएच 107 को जाम कर यातायात बाधित कर दिया. बाद में स्थानीय लोगों एवं सदर थाना के एसआइ पंकज कुमार के समझाने पर ठगी के शिकार युवकों ने जाम हटाया. सदर थानाप्रभारी शिव कुमार महतो ने बताया कि अब तक पीड़ित युवकों ने थाने में कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है, आवेदन मिलने पर पुलिस जांच करेगी. स्थानीय पूरब बाजार स्थित देव मार्केट में पिछले आठ नवंबर से कैरियर सोल्यूशन कंपनी का संचालन किया जा रहा था, जिसमें बेरोजगारों से 8500 रुपये लेकर निबंधन करने और उसके बाद नौकरी का आश्वासन दिया जाता था.
युवकों ने बताया कि पटना निवासी सुमित सिंह और सुरेश कुमार ने प्लान के तहत नेटवर्किंग का यह जाल फैलाया था. इसमें मधेपुरा जिले के इंदु भूषण एवं रंजीत स्थानीय स्तर पर इतने बड़े गोरखधंधे में उनका साथ देते थे. महज पांच महीने में ही संचालक ने दो बार कंपनी का नाम व काम भी बदल लिया गया. कंपनी का पूर्व में जहां कैरियर सोल्युशन नाम था, वही बाद में एशोनेंस मार्केटिंग एडवर्टीजमेंट प्राइवेट लिमिटेड रखा . कंपनी पहले जहां गाड़ियों की बिक्री एवं विभिन्न कंपनी में नौकरी देने को लेकर लोगों से पैसा का उगाही करती थी.
वही, बाद में बीमा के नाम पर फोन के माध्यम से व्यवसाय करने लगी. इन्हीं युवकों के माध्यम से उक्त कामों को काल सेंटर बता कर करवाया जाता था. सहरसा के अलावा उक्त कंपनी की शाखा व लोग मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, भागलपुर, खगड़िया, मधेपुरा,पटना में भी फैले हुए हैं.- प्रभात खबर