इधर कोसी क्षेत्र से दो दुखद खबरें सामने आयी हैं। कोसी क्षेत्र के चर्चित कथाकार बच्चा यादव (पूर्णिया) सड़क दुर्धटना में बुरी तरह घायल होकर सिलीगुड़ी अस्पताल में भर्ती हैं, वे ‘कोमा’ में चल रहे हैं। बच्चा यादव जी के सम्पादन में ‘कथा कोसी’ कहानी संग्रह ‘मुहिम’ त्रैमासिक पत्र का प्रकाशन हुआ है। उनकी रचनाएं जनसत्ता-सबरंग, समकालीन जनमत, अक्षर पर्व, परिकथा आदि पत्रिकाओं एवं आकाशवाणी से प्रसारित होती रही हैं।
दूसरी ओर कौशिकी क्षेत्र हिन्दी साहित्य सम्मेलन के सचिव डा. भूपेन्द्र मधेपुरी हृदय रोग से पीडित होकर पटना के जीवक अस्पताल में भर्ती हैं। उनका ‘बायपास सर्जरी’ किया गया है। डा़ मधेपुरी के ‘छोटा लक्ष्य, बड़ा अपराध’, ‘दृष्टिकोण’ एवं ‘बूंद-बूंद सच एक सागर का’ चर्चित ग्रंथ हैं।
सम्प्रति कोसी क्षेत्र इन दोनो कलमकारों के स्वस्थ होने की कामना कर रहा है।