कोसी अंचल में एक बार फिर से तांडवी कोसी उग्र हो उठी है। जहां दो दर्जन से अधिक गांवों में पानी फैल गया है वहीं सहरसा-मानसी के बीच रेल पटरी पर पानी का दबाव से रेल परिचालन पर भी खतरा मंडराने लगा है। दबाव स्थल पर बोल्डर क्रेटिंग का कार्य जारी है। फिलहाल, पूर्व मध्य रेलवे के सहरसा-मानसी रेलखंड के फनगो हाल्ट के समीप रेल लाइन पर पानी का दबाव बना हुआ है। दबाव को राकने के लिए बोल्डर क्रेटिंग का कार्य चल रहा है। वैसे पानी का दबाव बढऩे के बाद उक्त रेलखंड के बीच ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने लगी है। फिलहाल कोसी क्षेत्र का सड़क मार्ग से राजधानी पटना का सीधा संपर्क बी.पी मंडल सेतु (डुमरी पुल) क्षतिग्रस्त हो जाने से अवरुद्ध है..रेल परिचालन बंद होने के खतरे से कोसी क्षेत्र के लोग कंपित हैं.
यातनाएं झेलनेवाला
-
रात
पिरहाना मछलियों-सी कुतरती रही तुम्हारी यादें
और दिन भर बदनाम कुर्सियों को सुनाता रहा मैं मुक्ति-गीत
एक गिटार ने मुझे जीने का गुर सिखाया
एक आत्मा जो...