पिछले कई चुनावों में बिहार और कोसी क्षेत्र में कांग्रेस की हुई मिट्टी पलीद से पार्टी को उबारने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी 4 सितंबर को सहरसा के पटेल ग्राउण्ड में जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यकर्ताओं का मानना है कि राहुल के आगमन से कोसी - कांग्रेस में जान आयेगी, बिहार में कांग्रेस का चुनावी आगाज होगा और यहाँ की बेहाल जनता लालू के जंगलराज और नीतीश के लूटराज से मुक्त हो सकेगी । स्मरणीय है कि बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष चैधरी महबूब अली कैसर भी इसी इलाके से आते हैं तथा पूर्व सांसद आनन्द मोहन एवं लवली आनन्द द्वारा तमाम अटकलों को निरस्त कर कांग्रेस में बने रहने से कांग्रेस का जनाधार बढ़ सकता है। पूर्व सांसद पप्पू यादव व रंजीता रंजन आदि के सहयोग से कांग्रेस अपने खोए हुए जनाधार को पुनः स्थापित कर सकती है। ज्ञातव्य है कि 1984 के बाद कोसी क्षेत्र और बिहार में कांग्रेस का जो पतन का सिलसिला चला उससे पार्टी आज तक उबर नहीं पायी है। फिलहाल राहुल के आगमन से विहार सहित कोसी क्षेत्र में कांग्रेस का हौसला परवान पर है।
यातनाएं झेलनेवाला
-
रात
पिरहाना मछलियों-सी कुतरती रही तुम्हारी यादें
और दिन भर बदनाम कुर्सियों को सुनाता रहा मैं मुक्ति-गीत
एक गिटार ने मुझे जीने का गुर सिखाया
एक आत्मा जो...