gratis homepage uhr website clocks
कोसी प्रमंडल (बिहार) से प्रकाशित इस प्रथम दैनिक ई. अखबार में आपका स्वागत है,भारत एवं विश्व भर में फैले यहाँ के तमाम लोगों के लिए यहाँ की सूचना का एक सशक्त माध्यम हम बनें, यही प्रयास है हमारा, आपका सहयोग आपेक्षित है... - सम्पादक

Scrolling Text

Your pictures and fotos in a slideshow on MySpace, eBay, Facebook or your website!view all pictures of this slideshow

Related Posts with Thumbnails

बुधवार

गांवों में घुसा कोसी का पानी, रेल परिचालन ठप होने का खतरा


 कोसी अंचल में एक बार फिर से तांडवी कोसी उग्र हो उठी है। जहां दो दर्जन से अधिक गांवों में पानी फैल गया है वहीं सहरसा-मानसी के बीच रेल पटरी पर पानी का दबाव से रेल परिचालन पर भी खतरा मंडराने लगा है। दबाव स्थल पर बोल्डर क्रेटिंग का कार्य  जारी है। फिलहाल, पूर्व मध्य रेलवे के सहरसा-मानसी रेलखंड के फनगो हाल्ट के समीप रेल लाइन पर पानी का दबाव बना हुआ है। दबाव को राकने के लिए बोल्डर क्रेटिंग का कार्य चल रहा है। वैसे पानी का दबाव बढऩे के बाद उक्त रेलखंड के बीच ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने लगी है। फिलहाल कोसी क्षेत्र का सड़क मार्ग से राजधानी पटना का सीधा संपर्क बी.पी मंडल सेतु (डुमरी पुल) क्षतिग्रस्त हो जाने से अवरुद्ध है..रेल परिचालन बंद होने के खतरे से कोसी क्षेत्र के लोग कंपित हैं.

सोमवार

पूर्व विधायक समेत आधा दर्जन नेता जद यू में शामिल


धेपुरा : सत्ता रूपी छतरी के नीचे अन्य दलों से जुड़े नेताओं का भी जमघट होने लगा है. शुक्रवार एवं शनिवार को राजद सहित अन्य दलों से जुड़े आधा दर्जन नेताओं ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव के समक्ष जदयू की सदस्यता ग्रहण की.
राजद के पूर्व विधायक एवं रेलवे यात्री सेवा समिति के अध्यक्ष परमेश्वरी प्रसाद निराला, राजद नेता प्रदीप यादव, जिला परिषद की वर्तमान अध्यक्षा मिलन देवी, उनके पति राजद प्रत्याशी रहे शियाराम यादव, कुमारखंड के उप प्रमुख पार्वती देवी, विसनपुर बाजार के मुखिया अनमोल यादव आदि‍ ने जद यू की सदस्यता ग्रहण की. इसी तरह पूर्व सांसद पप्पू यादव समर्थक मानिकपुर पंचायत के मुखिया भवेश यादव ने सैकड़ों समर्थकों के साथ शरद यादव के समक्ष जदयू की सदस्यता ग्रहण की. शरद यादव ने फ़ूल की माला पहनाकर नेताओं का स्वागत किया.- प्रभात खबर

शनिवार

सांसद शरद यादव ने ली डा. मधेपुरी की खैरियत, दी शभकामनाएं।

धेपुरा के सांसद एवं जदयू अध्यक्ष श्री शरद यादव ने अपने विगत चुनाव में पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता डा. भूपेन्द्र नारायण यादव ‘मधेपुरी’ के आवास पर पहुंच कर उनकी तबियत की जानकारी ली और डा. मधेपुरी के लिए स्वास्थ्य कामना की। स्मरणीय है कि डा. मधेपुरी श्री शरद यादव के चुनाव प्रभारी रहे थे तथा उन्होंने अपने हृदय का दो बार बाई पास सर्जरी भी कराया है। श्री शरद यादव अपने संसदीय क्षेत्र भ्रमण के दौरान उनके आवास ‘वृंदावन’ में पहुँचकर उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी। उनके साथ बिहार सरकार के विधि एवं योजनामंत्री श्री नरेन्द्र नारायण यादव, विधान पार्षद श्री विजय कुमार वर्मा एवं विधायक श्री रमेश ऋषिदेव सहित पार्टी कार्यकर्ताओं का लंबा काफिला था। 

शुक्रवार

हौसले से उड़ान... कोसी इलाके से एक और साहित्यिक आगाज़ - ’अर्य सन्देश’ का नया अंक



स अंक में- जयश्री राय, कुमार विश्वबंधु, ज्योति किरण, रंजना जायसवाल, आशा प्रभात,डा. अमरदीप, देवांशु पाल, राकेश कु. सिंह, साथ ही उपन्यास और हमारा समय पर डा. संजीव कुमार, पंकज विष्ट, आशुतोष कुमार एवं अशोक वाजपेयी ... . बनफूल और जिंदर की कहानियां भी ...
’अर्य सन्देश’ संपादक- अशोक कुमार ’आलोक’, सम्पर्क:-आश्रयिणी, मिशन रोड, पूर्णिया- 854301. बिहार.पृ.- 150, राशि- 30/- मोबाइल- 09709496944.

बुधवार

महामहिम राष्ट्रपति ने किया सम्मानित मधेपुरा की बेटी अर्चना को ।


5 सितम्बर, शिक्षक दिवस पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल के कर कमलों द्वारा मधेपुरा, जयप्रकाश नगर, की बेटी श्रीमती अर्चना, सहायक शिक्षका, मध्यविधालय उफरैल, पूर्णिया को 2010 के रष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भारत के मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल एवं राज्यमंत्री सहित कई हस्तियां उपस्थित थे। सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र, रजत पदक के अलावे 25 हजार रु. का ड्राफ्ट भी दिया गया।
    श्रीमती अर्चना के पिता श्री रामजी रजक एवं माता श्रीमती शकुंतला देवी भी मधेपुरा के अवकाश प्राप्त शिक्षक हैं। अर्चना भी सर्वप्रथम जगजीवन आश्रम मध्य विधालय  मधेपुरा से शिक्षण कार्य आरंभ की थी। अर्चना के पति श्री इंद्रदेव रजक पूर्णिया आकाशवाणी में वरीय उद्घोषक के पद पर पदस्थापित हैं। ज्ञातव्य हो कि श्रीमती अर्चना को विगत वर्ष राज्य शिक्षा पुरस्कार के रूप में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 हजार चेक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया था। इसके अतिरिक्त पूर्णिया जिले के शिक्षा विभाग एवं प्रशासन द्वारा भिन्न-भिन्न अवसरों पर भी अर्चना पुरस्कृत होती रही है।